बहुप्रतीक्षित देहरादून-मसूरी रोपवे का इंतजार, औपचारिकताओं को किया जा रहा पूरा
देश का सबसे लंबा रोपवे बनाने को लेकर उत्तराखंड सरकार की तरफ से औपचारिकताओं को फिलहाल पूरा किया जा रहा है. पिछले लंबे समय से इस रूप में को तैयार करने के लिए जरूरी अनुमति लेने की प्रक्रिया चलाई जा रही है. फिलहाल, रोपवे को स्थापित करने के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस के लिए फाइल अंतिम चरण में है. उधर, रोपवे के निर्माण के लिए नियमों में कुछ शिथिलता की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है. यही नहीं भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर केंद्रीय औपचारिकताओं पर भी काम चल रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी का सफर बेहद रोमांचक और आसान करने के लिए देहरादून से मसूरी रोपवे बनाने की तरफ उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है. देहरादून के पुरकुल से मसूरी तक बनने वाला यह रोपवे एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे होगा. ऐसे में देश के सबसे लंबे इस रोपवे के लिए केंद्र की अनुमति से लेकर नियमों के तहत जरूरी औपचारिकताओं को भी पूरा किया जा रहा है.