चंपावत। जिला मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित सप्तेश्वर लघु जल विद्युत परियोजना में एक बार फिर से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। उत्तराखंड वैकल्पिक ऊर्जा संस्थान (उरेडा) की ओर से 300 किलोवाट क्षमता की सप्तेश्वर परियोजना का संचालन गैर सरकारी संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। सप्तेश्वर पावर हाउस से उत्पादित बिजली को ऊर्जा निगम की ओर से ग्रिड के माध्यम से खरीदा जाएगा। एक दशक बाद फिर से शुरू हुए पावर हाउस में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।