चमोली-बदरीनाथ हाईवे पर चमोली से क्षेत्रपाल के बीच एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तहसील तिराहे के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। एक बाइक सवार खाई में जा गिरा जबकि दूसरा छिटककर सड़क पर ही गिरकर गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर शव बाहर निकाला। चमोली कोतवाली के एसआई शिवदत्त जमलोकी ने बताया कि घायल व्यक्ति ने अपना नाम जोगी पासवाल निवासी चंपारण बिहार बताया है। मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह यहां पेंट का काम करने आए थे।