पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन कैप्टन अमरिंदर ने बीते मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया और अपनी नई राजनीतिक पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का ऐलान किया । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।
अमर उजाला : अखबार ने का कांग्रेस से इस्तीफा लोग कांग्रेस पार्टी का ऐलान शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन कैप्टन अमरिंदर ने आखिरकार मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया।
हिंदुस्तान :अखबार ने कैप्टन अमरिंदर ने बनाई पंजाब लोग कांग्रेस पार्टी शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है पंजाब के पूर्व सीएम अरविंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
न्यूज़ एनालाइज
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीते मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही अपनी नई पार्टी “पंजाब लोक कांग्रेस” की भी घोषणा कर दी। बता दें, कि कैप्टन ने पहले ही साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव 2022 में वे अपनी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखा है। पंजाब लोक कांग्रेस प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। कैप्टन अमरिंदर ने पहले ही इसके संकेत दिए थे।