शिफन कोर्ट से 3 साल पहले बेघर हुए 84 परिवार लगातार अपनी विस्थापन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जिसको लेकर आज प्रभावितों ने वादा निभाओ शंखनाद रैली निकाली. इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मसूरी गांधी चौक से वादा निभाओ शंखनाद रैली का शुभारंभ किया गया, जो मालरोड से होते हुए मसूरी शहीद स्थल पहुंची.रैली के दौरान शिफन कोर्ट के बेघरों के समर्थन में लोगों ने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी विधायक गणेश जोशी से प्रभावितों को आवास देने का वादा नहीं निभाने को लेकर जोरदार नारेबाजी की. शंखनाद रैली के बाद 84 बेघर परिवार के साथ समर्थक शहीद स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने पालिका अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.