General Bipin Rawat का हेलीकॉप्टर कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सारा देश उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना कर रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में उनका गांव सैण बमरौली ग्रामसभा में पड़ता है। जनरल बिपिन रावत कई बार कह चुके हैं कि पलायन से लड़ना बेहद जरूरी है। दरअसल जनरल बिपिन रावत कुछ वक्त पहले अपने गांव पहुंचे थे। उस दौरान वो अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ गांव पहुंचे थे। अब जनरल बिपिन रावत का नया घर इस गांव में तैयार हो रहा है। करीब 1 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद जब वो अपने गांव में पहुंचे थे तो गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया था। जनरल रावत की भावुक आंखें भी उनके गांव पहुंचने की खुशी को बयां कर रही थीं। इसके बाद बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ अपने कुलदेवता के दर्शन करने गए और वहां पूजा की थी