रुद्रप्रयाग : मुख्यालय में सैनिक एरिया में पूर्व सैनिकों की कैंटीन में शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई, जिससे यहां रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सेना, पुलिस और फायर सर्विस के संयुक्त प्रयास से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कैंटीन में रखा अधिकांश सामान जल गया।
आर्मी कैंटीन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग
रविवार को शहर के बीचो बीच स्थित सैना कैंप में आग लग गई। इस दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी। करीब एक घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई। वहीं नगर के बीचो बीच स्थित आर्मी कैंटीन को लेकर लोगों में फिर से इसे अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई।