नैनीताल: देशभर में क्रिसमस की धूम रही. नया साल भी आने वाला है. जश्न भरे वीकेंड के लिए सैलानी पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. सरोवर नगर नैनीताल में टूरिस्ट के पैक हो गई है. जिससे यहां की वादियां गुलजार हो रही है. नैनीताल में पर्यटकों की आमद से कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं. अकेले क्रिसमस पर ही 15 हजार टूरिस्ट सरोवर नगरी पहुंचे। सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. देशभर से पर्यटक क्रिसमस और नए साल के जश्न में डूबने के लिए नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं. नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक नैनी झील में जमकर नौकायन का लुफ्त उठा रहे हैं. पर्यटक हिमालय दर्शन केव गार्डन, वाटरफॉल, स्नो व्यू प्वाइंट समेत शहर के अन्य क्षेत्रों में जाकर प्राकृतिक सुंदर हसीन वादियों का दीदार कर रहे हैं.नैनीताल पहुंच रहे पर्यटकों को शहर में प्रवेश से पहले जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शहर के अंदर जाम ना लगे इसके लिए पुलिस प्रशासन ने नैनीताल के प्रवेश द्वार कालाढूंगी नैनीताल और हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों को रोकर ऋषि बाईपास पर रोका जा रहा है. शहर में केवल उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है जिनकी पहले से होटल में बुकिंग है. ऐसे में कई पर्यटक परेशान नजर आ रहे हैं. कुछ लोग प्रशासन के कार्यों की सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें शहर से बाहर रोके जाने से नाराज हैं.नैनीताल एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया वीकेंड के मौके पर नैनीताल में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए व्यवस्था बनाई गई है. शहर के साथ-साथ कैंची धाम और आसपास के पर्यटक स्थलों पर भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.