रूस-यूक्रेन जंग अब एक भीषण दौर में पहुंच गई है जहां रूसी सेना को लगातार क्षति और शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर एक ट्रक में रखे विस्फोटकों में आग लग गई जिससे पुल का आधा हिस्सा समुद्र में गिर गया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया पुल विस्फोट के लिए यूक्रेन की गुप्त सेवाओं को जिम्मेदार ठहराया है और 'आतंकवादी कृत्य' की निंदा की है।
क्रेमलिन ने एक वीडियो शेयर करते हुए जांच समिति के प्रमुख के साथ बैठक के दौरान पुतिन ने कहा कि इस विस्फोट की पटकथा लिखने वाला, अपराधी और प्रायोजक यूक्रेन की गुप्त सेवाएं हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक आतंकवादी घटना है, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण रूसी नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था। हालांकि यूक्रेन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।