बागेश्वर-बागेश्वर के तहसील और विकास भवन कार्यालय ई-ऑफिस प्रणाली से जुड़ गए हैं। विकास भवन सभागार में डीएम विनीत कुमार ने प्रणाली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय के बाद तहसीलों और अन्य कार्यालयों के ई-ऑफिस से जुड़ने के बाद जनसमस्याओं के निराकरण में तेजी आएगी। लोगों को विभागीय कार्य के लिए अनावश्यक भटकने से निजात मिलेगी, उनका समय और धन भी बचेगा। जिला कार्यालय में पिछले वर्ष 24 अक्तूबर को ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ हुआ था। सोमवार के बाद सभी कार्यालय इस प्रणाली से जुड़ जाएंगे। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने ई-प्रणाली को बढ़ावा दिया है। जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं और शिकायतों का एक निर्धारित समयसीमा के भीतर निस्तारण करना है। कहा कि ई-ऑफिस पूरी तरह पेपरलेस है।