हरिद्वार : शिवालिक नगर कांड में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली रानीपुर एवं बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपराध को अंजाम देकर सात महीने से फरार चल रहा था. बदमाश पर पुलिस के सिपाही की गुलेल से आंख फोड़ने का आरोप है. बदमाशों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.बता दें कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में मई माह में रात में शिवालिक नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे सिपाहियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस दौरान एक सिपाही प्रीतपाल पर गुलेल से हमला किया गया था. जिसमें प्रीतपाल की आंख फूट गई थी. इस मामले में पुलिस पहले ही वारदात में शामिल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन प्रीतपाल की आंख फोड़ने वाले मुख्य आरोपी देशराज को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. जिसकी गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.