पिथौरागढ़-गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी के लिए नौलों और धारों पर लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। पिथौरागढ़ के महादेव धारे पर सुबह से ही सैकड़ों लोग पानी भरने के लिए पहुंच रहे हैं। पिथौरागढ़ शहर के बीचोंबीच स्थित अधिकांश नौले और धारे प्रदूषित हो गए हैं लेकिन अभी भी कुछ धारे ऐसे हैं जो लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। इन धारों में हुड़ेती का महादेव धारा, रई धारा, पुरानी बाजार का शिवधारा, वड्डा के पास स्थित हुड़कन्ना का धारा प्रमुख हैं। इनमें से महादेव धारा ऐसा धारा है जहां से पानी भरने के लिए सबसे अधिक लोगों की भीड़ जुटती है।