दिल्ली सरकार अगले छह महीने में सात नए अस्पताल बनाएगी। इनमें 6836 आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था होगी। इसके बाद राजधानी में आईसीयू बेड की क्षमता बढ़कर 17 हजार पार पहुंच जाएगी। सरिता विहार, शालीमार बाग, सुल्तानपुरी, किराड़ी, रघुबीर नगर, जीटीबी अस्पताल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में यह अस्पताल बनाए जाएंगे।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लगभग 10 हजार आईसीयू बेड हैं। 6800 नए बिस्तर बढ़ाए जाने के बाद बेड की क्षमता में लगभग 70 फीसदी का इजाफा होगा। अगर कोरोना की लहर आती है तो उस समय लोगों को इलाज में मदद मिलेगी। साथ ही सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य ढांचे में बड़ा इजाफा होगा।