Read in App


• Tue, 9 Jul 2024 4:28 pm IST


ब्रह्मनगर में 16 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीण, पढ़े क्या हैं मांग


काशीपुर। ब्रह्मनगर में 16वें दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि 23 जून से ग्राम ब्रह्मनगर में ग्रामीणों ने खनन वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। रविवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह उनकी सुध लेने पहुंचे। इस दौरान समस्या के समाधान का आश्वासन देकर चले गए। ग्रामीणों ने गुलजारपुर क्षेत्र के स्टोन क्रशरों से खनन सामग्री से भरे भारी वाहनों का गांव में प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहां पर विकास राणा, राजीव कुमार, गुरबचन सिंह, रेखा, क्रांति देवी, सीता देवी, शीला देवी आदि मौजूद रहे।