DevBhoomi Insider Desk • Tue, 10 May 2022 6:07 pm IST
ब्रेकिंग
सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बना कारण
मौसम खराब होने के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि सीएम धामी खटीमा से देहरादून जा रहे थे. तभी अचानक मौसम खराब हो गया. तूफान के कारण उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी, जिससे पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. लगभग ढाई घंटे बाद मौसम साफ होने पर वह देहरादून को रवाना हुए। आपको बता दें, सीएम धामी आज सुबह अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए निकले, तब मौसम साफ था. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद करीब साढ़े 10 बजे अचानक आंधी-तूफान आ गया. इसलिए उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट में करानी पड़ी.