Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 2:32 pm IST


जिला अस्पताल की खराब लिफ्ट से मरीज परेशान


अल्मोड़ा : जिला अस्पताल में फिर से लिफ्ट ने धोखा दिया है। दो दिन से लिफ्ट का संचालन ठप है और सीढि़यां चढ़ने से मरीजों, गर्भवतियों की सांस फूल रही है। किसी तरह मरीज और गर्भवतियां माल रोड से सैकड़ों सीढि़यां चढ़कर ओपीडी और चिकित्सकों के कक्ष तक पहुंच रहे हैं, तब जाकर उन्हें उपचार नसीब हो रहा है।दरअसल माल रोड के मुख्य गेट से मरीज लिफ्ट से चौथी मंजिल पर स्थित ओपीडी, चिकित्सक कक्षों के साथ ही अल्ट्रासाउंड कक्ष तक पहुंचते हैं। दो दिन से लिफ्ट खराब होने से मरीज और गर्भवतियां परेशान हैं। किसी तरह गर्भवतियां और मरीज सैकड़ों सीढि़यां नापकर चिकित्सकों के कक्ष तक पहुंचने के लिए मजबूर हैं। हालात यह हैं कि तीमारदार मरीजों को पीठ पर किसी तरह उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा रहे हैं। जिला अस्पताल में लिफ्ट खराब होना आम बात हो गई है। बीते दो माह में तीन से अधिक बार लिफ्ट ने धोखा दिया है। हैरानी की बात यह है खराबी को दूर करने में अस्पताल प्रबंधन को कई दिन लग रहे हैं, इसकी सीधी मार मरीज, गर्भवतियां और तीमारदार सह रहे हैं। पीएमएस डाॅ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि तकनीकी खराबी से लिफ्ट बंद है। तकनीशियन बुलाए गए हैं। जल्द लिफ्ट ठीक कर दी जाएगी।