चंपावत ( टनकपुर ) : उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के लोगों ने तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने की मांग की है। गुरुवार को उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में तहसील के बाहर अनिश्चित कालीन धरना दिया। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां नीलम सिंह, अंजू पाल आदि रहे।