Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ में दिखी पेंडोरा की सुंदर दुनिया, इस तारीख को होगी रिलीज


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: वर्ष 2009 में आई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' का दूसरा पार्ट 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। 13 साल बाद जेम्स कैमरून दर्शकों को पेंडोरा की शानदार, लेकिन एक्शन से भरपूर दुनिया में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं।

अवतार के सीक्वल में सुली परिवार की वो कहानी दिखाई जाएगी, जहां वह एक दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए कितनी लड़ाई लड़ते हैं और किस हद तक जाते हैं। ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया को दिखाया गया है। बता दें कि 'अवतार' की सीक्वल फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।