उधमसिंह नगर-कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रेडक्रास सोसायटी काशीपुर की टीम ने मलिन बस्तियों में अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को नियमित सफाई की सलाह देते हुए सैनिटाइजर और मास्क बांटे गए। रविवार को रेडक्रास के स्वयंसेवियों ने संगठन के जिला कोर कमेटी के सदस्य संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न मलिन बस्तियों में जन संपर्क अभियान चलाया। रेडक्रास के सदस्यों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए टांडा उज्जैन, टांडा चौराहा, उदयराज इंटर कॉलेज रोड पर लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स दिए। सरोज ठाकुर ने महिलाओं को घरो में साफ-सफाई रखने और बच्चों को बाहर सड़कों पर नहीं खेलने देने का सुझाव दिया। इस दौरान लोगों को साबुन, सैनिटाइजर, मास्क आदि का निशुल्क वितरित किया गया। किया। रेडक्रास के सदस्यों ने वैैक्सीन लगाने के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। वहां अरुण पंत, कौशल गुप्ता, जगदीश पनेरु, रजनी देवी, गौरव अग्रवाल, राघव शर्मा, जगदीश, प्रदीप शर्मा, दीपा चंद्र, गौरव रस्तोगी आदि थे।