रुद्रप्रयाग में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. हिमालयी क्षेत्रों में देर रात से जहां बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. बारिश और बर्फबारी के कारण आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है. वहीं, निचले क्षेत्रों में इस सीजन की पहली बारिश हो रही है. इस बारिश को खेती के लिये शुभ माना जा रहा है. केदारनाथ धाम से लेकर अन्य हिमालयी क्षेत्रों में देर रात से बर्फबारी जारी है. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम बेहद ठंडा हो गया है. केदारनाथ धाम में छह फीट तक बर्फ जम चुकी है. धाम में बर्फबारी के चलते पहले ही पुनर्निर्माण कार्य बंद हो गए थे. केदारपुरी की सुरक्षा में आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं. इसके अलावा कुछ साधु संत भी धाम में रहकर बाबा की तपस्या कर रहे हैं.