Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 7:25 pm IST


जल संस्थान रोजाना कर रहा 12 लाख की वसूली


वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने लिए जल संस्थान ने पूरी ताकत झोंक दी है। बकायेदारों से वसूली के लिए टीमें घर-घर दस्तक दे रही हैं। जबकि विभिन्न इलाकों में कैंप लगाकर भी बकाया वसूल किया जा रहा है। प्रतिदिन करीब 12 लाख तक का बकाया विभाग वसूल कर रहा है। बकाया जमा न करने वालों के खिलाफ अप्रैल माह से आरसी काटने की तैयारी शुरू होगी। जल संस्थान के हरिद्वार जनपद में लगभग 80 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। इसमें 30 फीसदी से ज्यादा विभाग के बकायेदार हैं। इसमें पांच से 50 हजार तक के भी बकायेदार हैं। वित्तीय वर्ष के अंतिम मार्च माह तक विभाग को करीब 35 करोड़ रुपये का लक्ष्य पूूरा करना है। जिसमें अभी जल संस्थान अप्रैल 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक करीब 12.90 करोड़ रुपये का बकाया वसूल कर चुका है। ज्वालापुर में कोतवाली के सामने रामरक्खा पार्क, कनखल, मायापुर, भूपतवाला और रुड़की में छह स्थानों के अलावा लक्सर, लंढौरा, भगवानपुर, मंगलौर, झबरेड़ा में प्रतिदिन कैंप लगाकर बकाया वसूल किया जा रहा है।