चंपावत : बकरा ईद को लेकर थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरा बकरा ईद को शांति और सोहार्द के साथ मनाने की अपील की।थाना परिसर एसओ जसवीर सिंह चौहान ने लोगों के साथ बैठक का आयोजन कर बताया कि ईद के दिन खुले में कुर्बानी नहीं दी जाएगी। इसके लिए पूर्व में भी बताया गया है। कुर्बानी का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसओ ने शांति पूर्वक और भाईचारे के साथ ईद मनाने की अपील की। इस मौके पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय, सतीश मुरारी, बाबा हसमत, श्याम ढेक,सैफी खान, महेश बोहरा, भुवन बहादुर, अमित जुकरिया, गिरीश कुंवर, जहिर कुरेसी आदि मौजूद रहे।