Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 27 Aug 2021 8:55 pm IST


मुख्य नगर आयुक्त ने कर्मचारियों के कसे पेंच अनुपस्थित पाए जाने पर छह का वेतन रोका


हरिद्वार।  लगातार मिल रही शिकायतों के कारण हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने शुक्रवार को 6  पर्यावरण मित्र और सुपरवाइजर पर शिकंजा कस दिया है । इन सभी के  वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। क्षेत्रीय निरीक्षक द्वारा कनखल और नए वार्डों में निरीक्षण करके मुख्य नगर आयुक्त को अवगत कराया गया था कि निरीक्षण के दौरान कई पर्यावरण मित्र और सुपरवाइजर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं और कुछ ड्यूटी के टाइम के बाद पहुंचे हैं।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को प्रेषित की थी जिस को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए मुख्य नगर आयुक्त ने 6 कर्मचारियों अमित,अनिल,कुशल,विपिन,सुषमा और प्रदीप का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
 नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती लगातार निगम में साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए कार्य कर रहे हैं।