देहरादून शहर में ठेके पर चल रही सरकारी पार्किंग स्थलों पर मनमाने रेट लिए जा रहे हैं। नगर निगम की पार्किंग फीस भी अलग-अलग हैं। यही हाल एमडीडीए की पार्किंग का भी है। अलग-अलग सरकारी कांप्लेक्स में रेट भी अलग हैं। सड़क किनारे पार्किंग के रेट भी एक जैसे नहीं।
पार्किंग शुल्क में जीएसटी चोरी की भी आशंका है, क्योंकि कई पार्किंग स्थलों पर पर्ची पर जीएसटी का जिक्र तक नहीं है। सड़क किनारे चिह्नित एमडीडीए की स्मार्ट पार्किंग में कार खड़ी करने पर एक घंटे तक के लिए 30 रुपये और तीन घंटे के लिए 55 रुपये शुल्क तय है। घंटाघर के समीप एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में चार घंटे के लिए कार पार्क करने का शुल्क 30 रुपये तय है।
चार से आठ घंटे का 50, आठ से 12 घंटे का 75 रुपये, 12 से 24 घंटे का शुल्क 300 रुपये तय है। दोपहिया वाहनों से भी इसी तरह 15 से 100 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। इसमें जीएसटी शामिल है। एमडीडीए के डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्पलेक्स में दोपहिया वाहनों के लिए 10 और चारपहिया वाहन के लिए 30 रुपये शुल्क फिक्स है।