Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Oct 2022 4:33 pm IST


अकिता हत्याकांड : सीबीआई जांच ना होनेे पर छात्र नाराज , निकालेंगे तिरंगा यात्रा


उत्तराखंड के छात्र संगठनों ने अंकिता हत्याकांड मामले  में सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई थी. छात्रों ने सरकार को इसके लिए 1 हफ्ते का समय दिया था, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं होने से नाराज छात्र संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. यह तिरंगा यात्रा अंकिता के आवास से शुरू होगी, जिसका समापन आरोपी के रिजॉर्ट पर किया जाएगा.छात्र संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का मकसद अंकिता भंडारी हत्याकांड के उन वीआईपी आरोपी के नाम उजागर करवाकर उनको सजा दिलवाना है. जिनकी वजह से इस अपराध को अंजाम दिया गया. सत्यम शिवम छात्र संगठन से जुड़े नरेंद्र शर्मा और वंदे मातरम छात्र संगठन के जितेंद्र पाल पाठी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से नहीं कराई जा रही है. जिससे छात्र संगठनों में आक्रोश व्याप्त है.