Read in App


• Thu, 2 Jan 2025 6:00 pm IST

खेल

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान, मनु भाकर समेत इन चार खिलाड़ियों को खेल रत्न...


खेल मंत्रालय ने गुरुवार, 2 जनवरी को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया है. डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा. इन सभी एथलिटों को 17 जनवरी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपियन प्रवीण कुमार भी 17 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करेंगे.

बता दें कि, ओलंपियन मनु भाकर का नाम शुरू में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित लोगों की सूची से गायब था. खेल रत्न पुरस्कारों के लिए मनु के नामांकन को लेकर काफी चर्चा हुई थी, क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि उन्हें नामांकन से वंचित रखा गया था. हालांकि, बाद में स्टार भारतीय निशानेबाज ने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय उनकी ओर से कुछ चूक हुई थी और इसे ठीक किया जा रहा है'.भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीतकर एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं. वहीं, हरमनप्रीत सिंह ने 2024 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी की.18 वर्षीय गुकेश हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने और उन्होंने शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक जीतने में भी अहम भूमिका निभाई.