Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Jun 2023 3:31 pm IST


जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का धरना चौथे दिन भी जारी


बागेश्वर। लंबित मांगे पूरी नहीं होने पर जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताई है। विरोध में उनका धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन जारी रहेगा।मोर्चा से जुड़े कर्मचारी रोजाना की तरह गुरुवार को को जल संस्थान कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी लगातार उपेक्षा हो रही है। तीन महीने बाद भी उनके वेतन व ईपीएफ का भुगतान नहीं हुआ है। अल्पवेतन पाने वालों को भी तीन महीने से आज तक वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने ईपीएफ व वेतन का भुगतान जल्द करने की मांग की है। माग पूरी नहीं होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर नवीन चंद्र पांडे, आनंद मेर, खीमांनद पांडे, पूरन सिंह, दिनेश चंद्र, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।