Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Feb 2022 8:00 am IST


ऋषिकेश : 39 करोड़ की पेयजल योजना को जारी एनओसी वापस


ऋषिकेश। अर्धनगरीय पेयजल योजना के तहत उत्तराखंड जल संस्थान की ओर से 39 करोड़ की लागत नई पेयजल योजना पर काम किया जा रहा है। नगर निगम के 14 वार्डों में मानक विपरीत खुदाई और नागरिकों की परेशानी को देखते हुए जल संस्थान को जारी एनओसी नगर निगम प्रशासन ने वापस ले ली है। भविष्य में क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण पेयजल संस्थान कराएगा। जब तक इस पर अनुबंध नहीं होता तब तक काम रोक दिया गया है। नगर निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्र के करीब 14 वार्डों के लिए उत्तराखंड जल संस्थान की ओर से अर्धनगरीय पेयजल योजना पर काम शुरू किया गया था। 39 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली इस योजना के तहत ठेकेदार ने जेसीबी मशीनें लगाकर इन वार्डों में सड़कों की खुदाई की। जेसीबी चलने से कई भवनों को क्षति पहुंची। ठेकेदार और कर्मचारियों के साथ विवाद की स्थिति पैदा हो गई।