कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चोटिल हो गए हैं। बता दें कि कांग्रेस ने महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर आज सीएम आवास कूच किया था लेकिन पुलिस ने सीएम आवास से पहले ही बेरीकेड्स लगाकर रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से नोंक झोंक हुई। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को चोट लग गई। जानकारी मिली है कि प्रीतम सिंह का कंधा डिसलोकेट हो गया है। पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेटिंग से उतरते वक्त उनको चोट लगी है। वहीं इसके बाद प्रीतम सिंह ने चिकित्सक से उपचार कराया।