प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म में पंजाबी लड़की का
किरदार निभाने वाली हैं। अभिनेत्री मिंडी कलिंग के साथ एक हॉलीवुड रोम-कॉम में एक्टिंग
करेंगी, जो एक साथ उनका पहला प्रोजेक्ट होगा। फोर्ब्स के साथ अपनी हालिया
बातचीत में मिंडी, जिन्होंने फिल्म का सह-लेखन भी किया है,
ने फिल्म
के साथ-साथ अपने और प्रियंका के रोल के बारे में बात की।
फिल्म में प्रियंका और मिंडी एक दूसरे की कजिन होंगी और रोम-कॉम एक बिग-फैट इंडियन वेडिंग के इर्द-गिर्द घूमेगी। मिंडी एक भारतीय-अमेरिकी की भूमिका निभाएंगी जबकि प्रियंका उनकी पहली कजिन सिस्टर की भूमिका निभाएंगी। जिसका जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ था। मिंडी कलिंग ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके और प्रियंका के किरदार भारत में विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित होंगे।