Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Sep 2021 9:28 am IST


13 किमी दूर से आई छात्राओं ने भरी हुंकार


चंपावत। नंदा गौरा कन्याधन योजना में भेदभाव का आरोप लगा 13 किमी दूर लोहाघाट से कलक्ट्रेट पहुंच छात्राओं ने हुंकार भरी। वर्ष 2018 में इंटर पास कर चुकीं इन छात्राओं ने बुधवार को प्रदर्शन कर नाइंसाफी का आरोप लगाया। कहा कि इंटर पास करने के बाद योजना के तहत उन्हें सिर्फ पांच हजार रुपये मिले, जबकि वर्ष 2016 तक ये राशि 50 हजार और उनके बाद वर्ष 2019 में 51 हजार रुपये दी गई है। छात्राओं ने बकाया 45 हजार रुपये न देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।