रामगंगा नदी किनारे गंदगी का अंबार लगने से स्थानीय व शवदाह को पहुंचे लोग बहुत परेशान हैं। पांखू के सुधीर कार्की ने कहा स्थानीय व्यापारी अपने पतिष्ठानों का कूड़ा नदी किनारे फेंक रहे हैं। साथ मांस व्यापारी भी दुकान की गंदगी नदी में फेंक स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कई बार इस मामले में प्रशासन से शिकायत की। लेकिन नदियों को स्वच्छ रखने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। गंदगी से स्नान व शवदाह को घाटों में पहुंचे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है।