Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 3:26 pm IST

अपराध

लूटपाट मे घायल हुए थे बुजुर्ग , अस्पताल मे तोड़ा दम


देहरादून। 15 अक्टूबर को बडोवाला तेलपुर में लूट के इरादे से बुजुर्ग के ऊपर हुए हमले में घायल बुजुर्ग ने अब दम तोड़ दिया है। वहीं, पुलिस इस हमलावर के खिलाफ हत्या की धारा में बढ़ोतरी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें,  व्यक्ति ने बुजुर्ग व्यापारी के ऊपर लोहे की राड से वार करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था। हमला लूट नीयत से किया गया था। घटना के बाद हमलावर 4500 रुपये लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाते हुए हमलावर की तलाश तेज कर दी। सोमवार को पुलिस ने हमलावर विवेक कुमार उर्फ नट्टू को टी स्टेट प्रेमनगर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।