चंपावत-टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगदा के पास निर्माणाधीन बारहमासी सड़क पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से दुर्घटना का खतरा है। पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ा रहे हैं। वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस स्थान से वाहनों को निकाल रहे हैं। लोगों ने एनएच के अधिकारियों से पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों को रोकने की मांग की है।