जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेरबॉक ने संकेत दिया है कि उनके देश को यूक्रेन पर आक्रमण के मद्देनजर रूस पर तेल प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए।
शुक्रवार को एक सुरक्षा नीति भाषण में, उन्होंने कहा कि आर्थिक या ऊर्जा निर्भरता के कारण एक रुख लेना और चुप नहीं रहना महत्वपूर्ण था।जर्मनी को अपना लगभग एक तिहाई तेल रूस से और आधा कोयला और प्राकृतिक गैस प्राप्त होता है।बैरबॉक ने अफ्रीका और एशिया में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर चीन के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ भी चेतावनी दी और कहा कि जर्मनी जल्द ही बीजिंग से निपटने के लिए एक नई रणनीति का प्रस्ताव करेगा।