चमोली-चमोली जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं सदन में रखीं। बैठक में लोक निर्माण विभाग और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के मौजूद न होने पर अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने अधिकारियों को बैठक में हर हाल में मौजूद रहने के निर्देश दिए, ताकि विभागीय योजनाओं की प्रगति की सटीक जानकारी मिल सके।