बागेश्वर (कांडा): क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने तहसील और सीएचसी कांडा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। तहसील परिसर में सोलर पंप लगाने के निर्देश उरेडा विभाग को दिए। शनिवार से काम शुरू करने को कहा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।शुक्रवार को करीब दस बजे विधायक सबसे पहले तहसील परिसर में पहुंचे। अधिकारियों से बैठक कर भावी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। इस बीच उन्हें जानकारी मिली की तहसील में 12 राजस्व उपनिरीक्षकों के सापेक्ष तीन राजस्व उपनिरीक्षक कार्यरत हैं। विधायक ने खाली पदों पर तैनाती के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। कांडा तहसील में सोलर पंप लगाने के निर्देश मोबाइल फोन से उरेडा अधिकारी रवि कुमार को दिए। जलनिगम को शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएचसी कांडा की साफ-सफाई पर संतोष जताया। उन्होंने कहा अस्पताल में जल्द अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था होगी।