Read in App


• Tue, 9 Mar 2021 8:54 am IST


जिला सहकारी बैंक शुरू करेगा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा


उत्तरकाशी-जिला सहकारी बैंक की इस वित्त वर्ष में कुल जमा पूंजी 4 अरब 91 करोड़ रुपये से बढ़कर 5 अरब 10 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि कुल आय पिछले वर्ष की तुलना में 6 करोड़ से घटकर 3 करोड़ 41 लाख रुपये रही है। बैंक जल्द इंटरनेट बैंकिंग के साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। रविवार को बैंक के 51वें वार्षिक अधिवेशन में बैंक का आय-व्यय का ब्योरा और आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई।