Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jun 2022 4:59 pm IST

अपराध

रुड़की में 10 हजार का इनामी बदमाश दानिश सैफी गिरफ्तार, एक साल बाद चढ़ा STF के हत्थे


रुड़की गंगनहर थाना इलाके से अपहरण और फिरौती के मामले में एक साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी दानिश सैफी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. दानिश सैफी पर पुलिस ने दस हजार का इनाम रखा था. एसटीएफ ने सूचना पाकर गंगनहर के सरकड़ी ताहरपुर इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि 15 अगस्त 2021 रुड़की गंगनहर इलाके में एक व्यक्ति से अपहरण और बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद फिरौती मांगी गई थी. मामले में पूर्व में गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गया था. लेकिन मुख्य अभियुक्त दानिश सैफी एक वर्ष से फरार चल रहा था. एसटीएफ के मुताबिक 15 अगस्त 2021 को रुड़की के ताहिरपुर इलाके में रहने वाली प्रवीना पत्नी वसीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि चार व्यक्तियों द्वारा उनके बेटे का अपहरण किया गया. जबरन बंधक बनाकर मारपीट कर फिरौती की रकम मांगी गई. रुपए ना देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है.