बागेश्वर-शनिवार की रात जिले के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हुई। इस कारण जिला मुख्यालय से लगे आरे के बाद पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। इससे कई बाहन फंसे रहे। कपकोट और गरुड़ तहसील की दो सड़कें अभी भी बंद हैं। एक सड़क को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।