श्रीनगरः उत्तराखंड में मरीजों के इलाज के लिए नई व्यवस्था जल्द लागू होने जा रही है. सरकार मरीजों के हितों को देखते हुए पर्चे की एक राशि के जरिए ही सारी टेस्ट सुविधा देने जा रही है. अभी स्वास्थ्य विभाग ने इस पर्चे की कीमत का ऐलान नहीं किया है. श्रीनगर में मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा अस्पताल में आए मरीजों से अब एक पर्चे पर ही जांच की सारी सुविधाएं दी जाएगी. बस मरीज को पर्चे का ही शुल्क देना होगा. जल्द ये व्यवस्था पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज समेत अन्य अस्पतालों में शुरू कर दी जाएगी.दरअसल, श्रीनगर मीडिया संवाद कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग, पौड़ी के पत्रकारों से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में सुझाव लिए. इस दौरान लोगों ने कहा पहाड़ों में भी एयर एंबुलेंस की सुविधा होनी चाहिए. दवाओं को दूर दराज तक पहुंचाने के लिए ड्रोन तकनीक की सहायता लेने की जरूरत है. इसके अलावा कुछ लोगों ने ये भी कहा कि कई बार डॉक्टरों का व्यवहार मरीजों के साथ ठीक नहीं होता है. जिसमें सुधार की जरूरत है. साथ में अस्पतालों में रेफर की कार्य प्रणाली को रोकते हुए गावों तक डॉक्टरों की पहुंच बढ़ानी होगी.