Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 10:54 am IST


चमोली पुलिस की बर्बरता का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो




देहरादून। चमोली पुलिस की बर्बरता का सोशल मीडिया पर आजकल ये वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि चार पांच पुलिस कर्मी एक व्यक्ति को किसी प्रकार ने बर्बरता के साथ उसे पीट रहे हैं। इधर, डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभार से दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली को जांच के निर्देश दिए।