Read in App


• Wed, 3 Apr 2024 5:34 pm IST


बैग में भरकर ले रहा था 17 लाख का सोना, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार


लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बैजनाथ पुलिस ने काफी मात्रा में सोने के जेवरात पकड़े हैं, जिनकी कीमत करीब 17 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने जेवरात को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी पुलिस ने दो लोगों को लाखों की नकदी के साथ पकड़ा था.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही बागेश्वर जिले के सभी थाना स्तर पर गठित पुलिस, एसएसटी, एफएसटी टीमों की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न स्थानों, बैरियरों, जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सतर्कता एवं गहनता से चेकिंग की जा रही है.

इसी कड़ी में बैजनाथ थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में बैजनाथ थाना पुलिस की टीम मंगलवार की शाम गरुड़ स्थित पंचास तिराहे पर वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक शख्स पीठ पर बैग लेकर पैदल ही गरुड़ बाजार की तरफ जा रहा था. ऐसे में आचार संहिता और संदिग्धता के मद्देनजर शख्स से पूछताछ कर उसका बैग चेक किया गया.वहीं, बैग चेक करने पर उसके अंदर से 231.66 ग्राम के सोने जेवरात बरामद हुए. गहनों की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपए आंकी गई है.