Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Dec 2021 11:18 am IST


संडे बाजार को दून आईएसबीटी के समीप लगाने की अनुमति


नैनीताल। हाईकोर्ट ने देहरादून में संडे बाजार को आईएसबीटी के समीप लगाने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि आईएसबीटी निकट हरिद्वार बाईपास रोड पर 18 सौ स्क्वायर फीट की जगह पर बाजार लगाने दिया जाए। कोर्ट ने नगर निगम से कहा है कि वह बाजार के स्थान को साफ कराए तथा उस स्थान पर बाजार लगाने के योग्य बनाए। मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार वीकली संडे मार्केट वेलफेयर सोसायटी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि वह कई वर्षों से साप्ताहिक बाजार लगाते थे लेकिन नगर निगम अब उन्हें बाजार नहीं लगाने दे रहा है। इसलिए उनको कोई ऐसा स्थान दिया जाए जहां वे अपनी रोजीरोटी कमा सकें ।