Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Nov 2022 6:30 pm IST

मनोरंजन

टाइगर का वीडियो शूट कर मुश्किल में फंसी रवीना, जंगल सफारी प्रबंधन ने शुरू की जांच


बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन शानदार अभिनय करने के साथ ही बेहतरीन वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी हैं। वे अक्सर देश के अलग-अलग जंगलों और अभयारण्यों में अकेले या फिर फैमिली संग घूमने जाती हैं और उनकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस हाल में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गई थीं और वहां उन्होंने जंगल सफारी का मजा लिया था।
इस दौरान उन्होंने कई टाइगर की तस्वीरें और वीडियो भी शूट किए थे, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद टाइगर के काफी करीब जाकर फोटो खींचने और वीडियो बनाने की वजह से बढ़ गया है। ऐसे में अब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने रवीना टंडन के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।  प्रबंधन का कहना है कि टाइगर के वीडियो शूट में नियमों की अनदेखी हुई है। रवीना टंडन ने खुद 25 नवंबर को जंगल सफारी का एक वीडियो अपने ट्वीटर पर शेयर किया था जिसमें आप देख सकते हैं कि उनकी जिप्सी टाइगर के काफी करीब थी और बाघ दहाड़ते हुए आगे बढ़ा था, इससे उनकी जान को खतरा भी हो सकता था।