Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Apr 2022 11:13 am IST


ऋतु खंडूड़ी ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती के निर्देश


विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर बेस अस्पताल कोटद्वार में मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती और चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्ती से कहा कि कोटद्वार बेस अस्पताल केवल रेफर सेंटर बन कर रह गया है. सभी मरीज को वहां से रेफर कर दिया जाता है. बेस अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. ऋतु खंडूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से किसी भी प्रकार कोटद्वार बेस अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती की जाए. इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि विज्ञापन निकालकर और कैंपस में जाकर डॉक्टर को ऑफर किया जाए. बेस अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं कार्डियोलॉजिस्ट का होना अति आवश्यक है.