Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 11:20 am IST

अपराध

जिला कारागार के बंदी रक्षक पर दुष्कर्म का आरोप , मामले की जांच जारी


हरिद्वार: जिला कारागार के एक बंदी रक्षक पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती हरिद्वार में सिपाही की भर्ती के लिए आई थी। बुधवार रात सिपाही और युवती ने एक साथ हाथ की नस काट ली थी। गुरुवार को होश होने के बाद युवती ने सिडकुल पुलिस में शिकायत की है। पुलिस जांच में जुट गई है।जिला कारागार के एक बंदी रक्षक का कोटद्वार क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। इस बीच युवती पुलिस कांस्टेबल की भर्ती देने हरिद्वार पहुंची। बताया जा रहा है कि युवती यहां बंदी रक्षक के कमरे पर ही रह रही थी। दोनों का कमरे पर किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों ने अपने-अपने हाथ की नसें काटकर जान देने का प्रयास किया। दोनों को सिडकुल के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तबीयत ठीक होने पर बंदी रक्षक हॉस्पिटल से चुपचाप खिसक गया। युवती को होश आया तो उसका प्रेमी गायब था। प्रेमी को तलाश करते युवती बंदी रक्षक के कमरे पर पहुंच गई और शादी से मुकरने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत कराया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।