Read in App


• Tue, 25 May 2021 6:35 pm IST


48 हजार सिटरस पौधों की डिमांड भेजी


चंपावत-उद्यान विभाग ने सिटरस फलों के 48 हजार पौधों की डिमांड निदेशालय भेजी है। इन पौधों को काश्तकारों को निशुल्क और 50 फीसदी अनुदान पर दिया जाएगा। जून अंतिम सप्ताह तक विभाग को पौधे उपलब्ध हो जाएंगे। मंगलवार को जिला उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने कहा मानसून सीजन में काश्तकारों को माल्टा, संतरा, नींबू, आम, लीची, अमरूद, अनार आदि के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ पौधे किसानों को निशुल्क दिए जाएंगे। जबकि कुछ पौधे 50 फीसदी अनुदान पर वितरित किए जाएंगे। इसके लिए निदेशालय से 48 हजार पौधों की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि सचल केंद्र चम्पावत, लोहाघाट, बस्तिया, सूखीढांग, मंच, भिंगराड़ा, किमतोली, रौसाल, देवीधुरा, चौमेल, बाराकोट और खेतीखान से वितरित किए जाएंगे। बताया कि जुलाई तक पौधे विभाग को उपलब्ध हो जाएंगे।