Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 12:30 pm IST

मनोरंजन

अदा शर्मा ने शुरू की 'कमांडो 4' की शूटिंग,जबरदत्स एक्शन करती आएंगी नजर


बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है और तेजी से 250 करोड़ की तरफबढ़ रही है। अदा की ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी अगली फिल्म के बारे में खुलासा किया है।
एक इंटरव्यू में अदा शर्मा ने बताया है कि वह 'कमांडो 4 ' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं 'कमांडो 4' में काम कर रही हूं। इस फिल्म में मैं फिर से भावना रेड्डी का रोल प्ले कर रही हूं। लोगों को इसमें अधिक एक्शन और ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी। इसमें मेरी भूमिका कमांडो की तरह ही है।'' एक्ट्रेस ने कहा " फिल्म में बहुत सारा एक्शन हैं। इसमें हमारे पास फिर से एंडी लॉन्ग हैं, जो जैकी चैन के स्टंट निर्देशक हैं।'
बता दें कि पहली कमांडो फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2017 में कमांडो 2: द ब्लैक मनी ट्रेल और फिर 2019 में तीसरे भाग रिलीज हुआ था। फिल्म के तीनों ही पार्ट लोगों को खूब पसंद आये थे।