बड़कोट पुलिस और एसओजी टीम ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 1 किलो 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। रविवार को भाटिया बैंड के पास चेकिंग के दौरान नेपाली मूल के नीमराम पुत्र राम सिंह उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम कसलाना तहसील बड़कोट से पुलिस ने चरस बरामद की।थाना बड़कोट में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष बड़कोट अजय सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी है।